Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस ग्रामसभा मे क्वारंटाइन मे रखें गए इन सोलह लोगों को मानक अवधि के उपरांत किया गया विदा, दिए ये आवश्यक निर्देश


रतसर (बलिया) एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और इससे बचाव के लिए उपाय कर रहा है। इसी बचाव की कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है ताकि लोग घरों से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिससे कोरोना वायरस वैश्विक महामारी पर अंकुश लगाया जा सके। यह बीमारी एक दूसरे के संपर्क में आने से बलवती होती है। इसीलिए विदेश व अन्य प्रदेशों से आये लोगों को प्रत्येक गांव के प्राथमिक विद्यालयों अथवा पंचायत भवन में 14 दिन क्वारंटाइन किया जा रहा है। 

Must Read: इस शिक्षण संस्थान में 17 अप्रैल से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, विषयवार उपलब्ध होगी शिक्षण सामग्री

स्थानीय कस्बा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रतसर नं० 3 को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था जिसमें कुल 16 लोगों को जिसमें रतसर, चकचमैनिया व बाँसडीह आदि गांवों के लोग थे उन्हें क्वारंटाइन किया गया था। पंद्रह अप्रैल को मानक अवधि 14 दिन पूरा होने पर ग्रामप्रधान स्मृति सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मुक्तानंद सिंह द्वारा कोरोना वॉरियर्स वेद प्रकाश, सफाईकर्मी मुनीब शर्मा, नागेंद्र राम की उपस्थिति में सभी क्वारंटाइन 16 लोगो को मास्क, साबुन, गमछा तथा आवश्यक राहत सामग्री देकर विदा किया गया। बताते चलें के यह सभी लोग जयपुर से आए थे जिन्हें यहां पर क्वारंटाइन किया गया था।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---