रतसर (बलिया) लॉकडाउन के दौरान पाठकों को अनवरत समाचार पत्र उपलब्ध कराने वाले कर्मयोगियों का स्वागत करने के लिए लोग बढ़-चढ़ कर आगे आ रहे हैं । कहीं लोग इन कर्मयोगियों को माला पहनाकर अभिनंदन कर रहे हैं तो कहीं इनकी सुरक्षा के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पाठकों के उत्साहवर्धन से हॉकर भी फूले नहीं समा रहे हैं। कोरोना महामारी मे समाचार पत्र को घर-घर पहुचाने वाले समाचार पत्र विक्रेताओ के साहस को देखते हुए उनके
Must Read: 20 अप्रैल के बाद यूपी के इन 30 जिलों में मिल सकती है सशर्त राहत
सुरक्षा के लिए मंगलवार को भाजयुमो के पूर्व मण्डल अध्यक्ष पीयूष प्रताप सिंह ने समाचार पत्र विक्रेताओं को मास्क, सेनेटाइजर, गमछा, साबुन सहित एक सप्ताह का खाद्य सामग्री दिया। उन्होंने कहा कि ये समाज के सच्चे हितैषी है जो देश दुनिया की खबर इस लॉक डाउन मे भी घर-घर पहुँचाने का काम कर रहे है जबकि लोग इस बिमारी के भय से घरों मे रह रहे है। ये दोनों कर्मयोगी प्रतिदिन लगभग 8 किमी० के दायरे में समाचार पत्र का वितरण करते है। इस मौके पर निप्पू सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय