Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: लॉकडाउन के बीच बीमार पत्नी से मिलने 600 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकला ये युवक


चंदौली (ब्यूरों) कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन में लोगों के अनेक परेशानियों से रू-ब-रू होना पड़ रहा है। बिना जाने समझे लोगों पर कहीं कहीं पुलिस बर्बरता भी देखने को मिल रही है। झारखंड में एक परिवार तो भुख के मारें घास खाने पर मजबूर हो गया है। लोग भी इसका मुकाबला करते दिख रहे हैं। कहीं, आदमी साइकिल से ही 600 किलोमीटर की यात्रा पर निकल पड़ा है। बिहार के खगड़िया जिला थाना पिपरालतीफ के अटैया गांव निवासी पवन कुमार यूपी के अमेठी जिले के बहादुरपुर में राइस मील में मजदूरी करता है। लॉकडाउन की वजह से काम बंद है। 

Must Read: श्रीराम मंदिर के नाम से सोशल मीडिया पर चंदा उगाही का खेल शुरू, मुकदमा दर्ज

पवन कुमार को शनिवार की शाम परिजनों से सूचना मिली कि उसकी पत्नी कोमल की तबीयत खराब है। यह सुनने के बाद पवन लॉकडाउन के कारण वाहन मिलना मुश्किल देख साइकिल पर सवार होकर रविवार की तड़के सबह चार बजे घर के लिए निकल पड़ा। मजदूर सोमवार की शाम चंदौली पहुंचा। अभी उसने केवल 200 किलोमीटर की दूरी तय की है। रास्ते में अपने साथ लिए चना व लाई के सहारे उसे अभी 400 किमी दूरी तय कर अपने गांव पहुंचना है।

Must Read: घर बैठें ऑनलाइन चित्रकारी कर इस विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के बताए तरीके

वहीं, सुल्तानपुर के गोरई थाना दोस्त इलाके के 8 छात्र कृषि प्रशिक्षण लेने एक महीने पहले अकबरपुर गए थे कि लॉकडाउन हो गया। मेस बंद होने पर सभी पैदल ही सुल्तानपुर के लिए चल पड़े। शुक्लागंज के पुराने पुल चौराहा पर पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की। उन्हें खाने के पैकेट दिए और पानी पिलाया। सभी छात्र स्टेशन की ओर बढ़े और प्लेटफार्म पर बैठकर खाना खाने लगे। तभी जीआरपी के सिपाही पहुंचे और बिना पूछताछ के उन पर डंडे बरसाने लगे। इसमें कई छात्र चोटिल हो गए।

रिपोर्ट- चंदौली डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---