रतसर (बलिया) कोरोना संकट के चलते लोगों में जहाँ रोजी रोजगार का अभाव है, वहीं समाज का एक बहुत बड़ा तबका लोगो को राहत सामग्री उपलब्ध करा कर मानवता की मिशाल प्रस्तुत कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पियूष प्रताप सिंह ने मठमैन, बदनपुरा, घरबारी, जिगनी, छतवा, चंवरी, बहादुरपुर, हरदिया, प्रानपुर, पचखोरा, आसन, कटैया, नूरपुर, रतसर कला, रतसर खुर्द तमाम गांव में लगभग 300 गरीब असहाय लोगों को खाद्य सामग्री एवं करीब 500 लोगों को मास्क का वितरण किया है जो निरंतर 10 दिनो से चल रहा है।
Must Read: इस ग्रामप्रधान व ग्रामपंचायत अधिकारी ने सब्जियों के होम डिलीवरी हेतु दो ठेला गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इसी क्रम में 11अप्रैल दिन शनिवार को रतसर कलां में श्री सिंह व थानाध्यक्ष गड़वार अनिल चंद्र तिवारी व चौकी प्रभारी रतसर राम अवध ने लगभग 20 लोगों में राहत सामग्री का वितरण किया। सेवा का यह भाव बहुत कम लोगों में देखने की मिलता है। इस दरमियान सोशल डिस्टेनसिंग का भरपूर पालन किया गया। थानाध्यक्ष गड़वार अनिल चंद तिवारी ने कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहें तथा सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें।
Must Read: लॉकडाउन का सहारा लेकर जाम छलका रहे थे यें पुलिसकर्मी, एसपी ने छापेमारी कर इन दो कर्मियों को किया गिरफ्तार
चौकी प्रभारी रतसर राम अवध ने गरीब एवं असहाय लोगों को सोशल डिस्टेंस एवं साबुन से हाथ धोने व मास्क लगाने के लिए अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में कोई भी भूखा नहीं सोएगा। इस मौके पर निप्पू सिंह, कल्लू यादव, सुनील सिंह, छोटू, अरविंद शर्मा, लव, मंटू आदि लोग उपस्थित रहे। पीयूष प्रताप सिंह ने बताया कि सहयोग करने का यह सिलसिला लॉक डाउन लागू रहने तक अनवरत चलता रहेगा।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय