पटना (ब्यूरों) लॉकडाउन का फायदा उठाकर दो पुलिसकर्मी टेंट हाउस में महफिल लगाकर बैठे थे और शराब का जायका ले रहे थे कि तभी अचानक एसपी ने छापेमारी की और दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने के बाद तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक छपरा -मशरक मुख्य पथ पर मझवालिया गांव में बुधवार की रात नगरा के एएसआई जलेश्वर सिंह तथा चौकीदार संतोष कुमार मांझी को नशे की हालत में एक बोतल शराब के साथ गौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके साथ मौजूद तीन लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये।
Must Read: जमातियों पर यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इन धाराओं के तहत 17 जमातियों को क्वारंटाइन के बाद भेजा जेल
Must Read: जमातियों पर यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इन धाराओं के तहत 17 जमातियों को क्वारंटाइन के बाद भेजा जेल
इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि गौरा ओपी अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें कहा गया है कि संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि पवन टेंट हाउस मझवलिया के पास चार पांच की संख्या में लोग शराब बेच रहे हैं और पी भी रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अचानक वहां छापेमारी की। पुलिस को देखकर सभी इधर उधर भागने लगे। इसी बीच भाग रहे व्यक्तियों में दो व्यक्ति की पहचान नगरा ओपी के अरवां कोठी निवासी संतोष मांझी व नगरा ओपी में पदस्थापित पुअनि कोइलवर थाना के राजापुर निवासी जलेश्वर सिंह के रुप में हुई। पूछताछ के दौरान चौकीदार संतोष मांझी ने बताया कि हमको एसआई जलेश्वर सिंह पवन टेंट हाउस के पास बुलाये थे।
Must Read: लॉकडाउन में आधी रात को घूम रहें थे ये डीएम साहब, इस सिपाही ने पकड़कर तबीयत से लगाई क्लास, फिर...
Must Read: लॉकडाउन में आधी रात को घूम रहें थे ये डीएम साहब, इस सिपाही ने पकड़कर तबीयत से लगाई क्लास, फिर...
जिसमें नगरा निवासी हामिद अंसारी व मझवलिया पवन टेंट हाउस के मालिक मनोज कुमार सिंह व प्रकाश साह शामिल थे। पुलिस ने पवन टेंट हाउस की तलाशी के दौरान एक बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार एसआई व चौकिदार के ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई। जिले के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के बाद जेल भेज दिया गया है। यह काफी गंभीर मामला है जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिहार में शराबबंदी है और दूसरी तरफ दोनों पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन का भी उल्लंघन किया है।
रिपोर्ट- पटना डेस्क