नई दिल्ली (ब्यूरों) देश में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है, अब तक 8,356 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से तबलीगी जमात के कई लोग शामिल है। तबलीगी जमात के लोगों पर कोरोना वायरस फैलाने के मामले में एक्शन भी लिया गया है। उत्तर प्रदेश में विदेशी तबलीगी जमातियों को पासपोर्ट और वीजा नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। यूपी में तबलीगी जमात के लोगों पर सख्त कार्रवाई की गई, बहराइच में इंडोनेशिया और थाईलैंड मूल के 17 विदेशी जमातियों को क्वारंटाइन में रखा गया था।
क्वारंटाइन खत्म होने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है। बहराइच पुलिस ने इंडोनेशिया और थाईलैंड के 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को शहर की ताज और कुरैशी मस्जिद से पकड़ा था जिन्हें यहां क्वारंटाइन में रखा गया था। इन सभी 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को क्वारंटाइन खत्म होने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जिसमें 17 विदेशी जमातियों को वीजा और पासपोर्ट नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। जिसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया। इससे पहले कोरोना वायरस खतरे को देखते हुए इन्हें क्वारंटाइन में खा गया था, जहां इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
Must Read: लॉकडाउन मे सैर सपाटा कर रहें इन दस विदेशियों को पुलिस ने दी ये अनोखी सजा, 500 बार...
Must Read: लॉकडाउन मे सैर सपाटा कर रहें इन दस विदेशियों को पुलिस ने दी ये अनोखी सजा, 500 बार...
इन जमातियों पर पासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12(3), महामारी अधिनियम (1897) की धारा 03, विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14(b), 14(c) के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम (2005) की धारा 56 और धारा 269, 270, 271, 188, के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने का कहना है कि गत 30 मार्च को पुलिस को जब सूचना मिली स्वरा तबलीगी जमात में शामिल लोग शहर की कुरैश और ताज मस्जिद में छुपे हुए थे जिसके बाद छापेमारी की गई छापेमारी में इस मस्जिद से दो भारतीय समेत सात थाईलैंड के विदेशी जमाती और सुरेश मस्जिद से दो भारतीय और दस इंडोनेशिया के विदेशी जमाती पकड़े गए थे।
रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क