Left Post

Type Here to Get Search Results !

कोरोना का खौफ: फोन पर बीवी का रोना सुनकर लॉकडाउन के बीच मुंबई से कुछ तरह अपनें घर पहुंचा ये पति, फिर कहानी में आया नया मोड़


देवरिया (ब्यूरों) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में नगर के भरटोला वार्ड के एक शख्स को फोन पर बीवी का रोना सिसकना बर्दाश्त ही नहीं हुआ। मुंबई में लॉकडाउन के दौरान फंसा शौहर ट्रक पर सवार होकर घर चल दिया। तीन दिन की ट्रक की यात्रा के बाद वह कई किलोमीटर पैदल चलकर घर तो पहुंच गया। लेकिन पुलिस को सूचना मिलते ही उक्त युवक को क्वारंटाइन सेंटर पहुंचा दिया गया। जहां पर युवक को क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन रहना होगा। मिली जानकारी के अनुसार युवक मुबंई के उल्लास नगर में रहकर सिलाई का काम कर रहा था। मुंबई शहर में कोरोना का प्रकोप ज्यादा होने से वहां लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा काफी पाबंदी है।

Must Read: इस भाजपा सांसद ने सांसद विकास निधि को समाप्त करने की किया मांग, सरकार के इन हालिया फैसले की किया भूरी भूरी प्रशंसा

पांच अप्रैल को मुंबई में कोरोना के प्रकोप से घबराई युवक की बीवी ने उसे मोबाइल पर फोन किया। फोन पर बातचीत के दौरान वह रोने लगी। उसने उसे किसी भी तरह मुंबई से जल्द घर आने को कहा। जिसकें बाद युवक बिहार जाने वाले एक ट्रक में सवार होकर मुंबई से निकलने का जुगाड़ लगाने लगा। उसने वहां एक ट्रक चालक से संपर्क किया। ट्रक चालक सेना का राशन लेकर बिहार जाने वाला था। छह तारीख को ट्रक पर सवार होकर युवक भी चल दिया। नौ तारीख को वह कुशीनगर जिले के हाटा स्थित हाईवे से उतरकर पैदल घर को चल दिया। 

Must Read: टेस्ट के अभाव मे छूट न पायें एक भी कोरोना पाजिटिव, निःशुल्क टेस्ट कराने के लिए इन नम्बरों पर करें फोन

जब देर रात युवक अपनें घर पहुंचा तो मोहल्लें के लोग उसे देखकर हैरान हो गए। किसी ने उनके मुंबई से घर आने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस तुरंत घर पहुंचकर युवक को क्वारंटाइन सेंटर ले गई। अब वह रुद्रपुर नगर के क्वारंटीन सेंटर में अपनी रात काट रहा है। शुक्रवार को डॉक्टरों की एक टीम ने युवक के स्वास्थ्य की जांच की। इस बाबत एसडीएम ओमप्रकाश ने कहा कि युवक देश में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित प्रदेश महाराष्ट्र के मुंबई शहर से आया है। इसलिए उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन पर रखा गया है।

रिपोर्ट- देवरिया डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---