Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: इस भाजपा सांसद ने सांसद विकास निधि को समाप्त करने की किया मांग, सरकार के इन हालिया फैसले की किया भूरी भूरी प्रशंसा


बलिया (बलिया) भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवींद्र कुशवाहा ने सांसद विकास निधि को समाप्त करने की मांग की है। सलेमपुर से भाजपा सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में मांग किया कि सांसद विकास निधि को समाप्त कर इस निधि के धन का उपयोग जनहित से जुड़े कार्यों पर किया जाए। उन्होंने सांसद विकास निधि के दो वर्ष की धनराशि को रोकने के मोदी सरकार के हालिया फैसले की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पेशकश की कि सांसद निधि के पांच साल की पूरी धनराशि का उपयोग कोरोना वायरस महामारी से निपटने तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी आधारभूत ढांचे के विकास पर किया जाना चाहिए।

Must Read: टेस्ट के अभाव मे छूट न पायें एक भी कोरोना पाजिटिव, निःशुल्क टेस्ट कराने के लिए इन नम्बरों पर करें फोन

बतातें चलें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए जनहित मे कई बड़ें फैसले लिए थे। तब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस दौरान लिए गये फैसलों की जानकारी दी थी। जावड़ेकर ने बताया कि कैबिनेट ने एक विधेयक पास किया है, जिसके तहत सभी सांसदों की सैलरी 30 फीसदी काटी जाएगी। साथ ही अगले 2 साल तक सांसदों को सांसद निधि की धनराशि नहीं दी जाएगी। इस बाबत केंद्र सरकार ने अध्यादेश जारी किया था। 

Must Read: बाइक सवार इस भाई बहन को पिकअप ने मारा टक्कर, भाई गंभीर रूप से घायल, बहन की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

इसके अलावा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल भी एक साल तक अपनी सैलरी 30 फीसदी कम लेंगे। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपालों ने ये फैसला स्वैच्छिक रूप से लिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि कैबिनेट में सांसदों के सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को 2 साल के लिए खत्म करने पर सहमति बनी। साल 2020-21 और 2021-22 के लिए लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को 2 साल के खत्म किया जाएगा।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---