बलिया (ब्यूरो) बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरौली गांव के समीप शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप मैजिक की ने बाइक सवार भाई, बहन को टक्कर मार दिया। जिसमें बहन की मौत हो गयी, वही भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उसका उपचार चल रहा है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी अर्जुन (22) वर्ष पुत्र विजय राम
Must Read: इस विद्यालय के प्रबंध समिति अध्यक्ष व वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक का 102 वर्ष की उम्र मे हुआ निधन, पूरे क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर
अपनी बहन रेखा (19) वर्ष को लेकर बलिया शहर के लिए निकला था, अभी वह घोरौली चट्टी के पास पहुंचा ही था, कि तभी सामने से तेज रफ्तार पिकअप मैजिक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि भाई-बहन हवा में उड़ गये और मौके पर ही रेखा ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची बांसडीह रोड पुलिस ने घायल अर्जुन को अस्पताल भेजवाने के साथ ही रेखा के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय