Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस विद्यालय के प्रबंध समिति अध्यक्ष व वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक का 102 वर्ष की उम्र मे हुआ निधन, पूरे क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर


रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र स्थित श्री संपूर्णानंद इंटरमीडिएट कॉलेज रतसर, बलिया के प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं क्षेत्र के अति सम्मानित व्यक्तियों में शुमार श्रीमन्नारायण पाण्डेय का देहावसान आज शुक्रवार को प्रातः 7 बजे 102 वर्ष की अवस्था में हो गया। वे क्षेत्र के वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक भी रहे। ब्राह्मण कुल शिरोमणि श्रीमन्न नारायण पाण्डेय के निधन से विद्यालय परिवार होमियोपैथिक चिकित्सकों तथा पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । श्रीमन्न नारायण पाण्डेय का जीवन हमेशा गरीब और असहाय लोगों की सेवा करने में लगा रहा है।

Must Read: नहीं रहें रामायण सीरियल मे प्रभु राम की मदद करनें वालें सुग्रीव, हरियाणा के कालका मे ली आखिरी सांस

वह समाज में एक मिशाल थे। श्री पाण्डेय के निधन से क्षेत्र की अपूरणीय क्षति हुई है। श्री संपूर्णानंद इंटरमीडिएट कॉलेज रतसर बलिया के प्रधानाचार्य नथुनी सिंह के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश पाठक, जितेंद्र पाण्डेय, कृपा नंद सिंह, दिलीप कुमार सिंह, मोहन लाल यादव, घर भरन, राजेंद्र तिवारी, बृजमोहन मिश्रा, गोरखनाथ यादव आदि उपस्थित रहे। इस दौरान लॉकडाउन लागू होने की वजह से शोक सभा मे सोशल डिस्टेनसिंग का पूर्णतया पालन किया गया ।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---