Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस युवा समाजसेवी व थानाध्यक्ष द्वारा इन गांवों में बांटी गयी राहत सामग्री व मास्क, लोगों ने की इस युवा समाजसेवी की जमकर तारीफ

                                     
रतसर (बलिया) एक तरफ जहां पूरे देश मे लॉकडाउन की स्थिति के चलते लोगों के रोजी-रोजगार बंद है और खाने के लाले पड़ गए है।वहीं समाज का एक बहुत बड़ा तबका लोगो को राहत सामग्री उपलब्ध करा कर मानवता की मिशाल प्रस्तुत कर रहे है। इसी क्रम में ग्रामसभा रतसर कलां निवासी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पियूष प्रताप सिंह द्वारा मठमैन एवं बदनपुरा गांव में करीब 60 गरीब व असहाय लोगों को खाद्य सामग्री एवं मास्क का वितरण किया गया। पीयूष प्रताप सिंह के इस कार्य की चहुओर प्रशंसा हो रही है। राहत सामग्री पाकर लोगो के चेहरे खिल उठे और लोगो ने उन्हें आशीर्वाद दिया तथा कहा कि बहुत ही कम उम्र में सेवा का यह भाव आपको सामाजिक उचाईयों पर ले जायेगा।

Must Read: भारत सरकार ने दी हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन दवा की निर्यात को मंजूरी, मंजूरी के बाद पीएम मोदी को लेकर ट्रंप का आया ये बड़ा बयान

आपने इस कठिन दौर में हम गरीबो की सहायता की है भगवान आपको जीवन मे सफलता दे। मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष गड़वार अनिल चंद तिवारी ने भी कहा कि आप जैसे समाजसेवी लोग ही जब भी देश पर विकट परिस्थिति पड़ती है तो आगे आने का काम करते हैं, जो कि बहुत ही सराहनीय है। चौकी प्रभारी रतसर राम अवध ने गरीब एवं असहाय लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा साबुन से बार-बार हाथ धोने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में कोई भी भूखा नहीं सोएगा। यह हमने दृढ़ संकल्प लिया है। इस मौके पर निप्पू सिंह, कल्लू यादव, सुनील सिंह, छोटू, लव व मंटू आदि उपस्थित रहे जिनका विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---