नई दिल्ली (ब्यूरों) कोरोना वायरस महामारी संकट से जूझ रहे अमेरिका ने पिछले दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन दवा की मदद मांगी थी। जिसके बाद भारत ने हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन दवा के निर्यात को मंजूरी दे दी। निर्यात को मंजूरी देने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान देतें हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान नेता बताया है। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी महान एक महान नेता हैं और इंसान के रूप मे एक बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की मार से बेहाल अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने 29 मिलियन दवा की डोज खरीदी है। इसमें से ज्यादातर दवा भारत से ही मिलेगी।
रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क