रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर अमडरिया मार्ग पर स्थित बबली गुप्ता के घर में पीछे से छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने एक कमरे में रखे बड़े बक्से का ताला तोड़कर अंदर रखे अटैची व कपड़े आदि उठा ले गये। टूटी हालत में अटैची घर से कुछ दूरी पर नेटुहवा बाबा के स्थान पर मिला। घटना सोमवार की रात की है। चोरी के समय घर के लोग छत पर सो रहे थे।
Must Read: लॉकडाउन के बीच त्यौहारों के मद्देनजर इस पुलिस चौकी पर हुई पीस कमेटी की बैठक, दिए गए ये निर्देश
सुबह छत से नीचे आने पर घर में चोरी होने की जानकारी हुई। बबली गुप्ता ने बताया कि जब हमलोग छत से सुबह आये तो देखा कि समान बिखरा पड़ा है और मुख्य दरवाजे के ताला भी टूटा है। यह देख हम सब अवाक रह गए । बक्से में जेवर सहित नकदी रखा था। चोर कुछ बर्तन भी ले गये है। मंगलवार को सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय