रतसर (बलिया) स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में मंगलवार को शब-ए-बारात व कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच पड़ने वाले त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी सदर अश्विनी श्रीवास्तव व सीओ सदर अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में क्षेत्र के संभ्रांत लोंगो के मध्य सम्पन्न हुई। जिसमें कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी से सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया। बैठक में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोंगो से शब-ए-बारात को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि शब-ए-बारात पर कोई भी घर से बाहर नहीं निकलें। कोरोना से बचाव का यही एक रास्ता है। जिंदा रहेगें तभी मस्जिद व कब्रिस्तान में फातिहा पढ़ पायेंगे। क्षेत्राधिकारी अरुण सिंह ने कहा कि आज कोरोना से इंसान के वजूद को बचाने की जंग चल रही है। यह बात सभी को समझनी चाहिए।उन्होंने सभी धर्म गुरुओं से अपील की कि इस विपरीत परिस्थिति में सभी लोग सहयोग करें।प्रभारी निरीक्षक गड़वार अनिल चन्द्र ने कहा कि कोरोना से संबंधित कोई भी अफवाह पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलाये। चौकी प्रभारी रामअवध ने कहा कि आपके सहयोग के लिए पुलिस सदैव तत्पर है।
कहीं भी कोई समस्या है तो बेहिचक पुलिस को सूचना दें। बैठक में स्थानीय कस्बा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य गांवों जनउपुर, नूरपुर, सिकरिया कलां, सिकरिया खुर्द, धनौती धुरा आदि के उपेन्द्र पाण्डेय, पूर्व प्रधान नईम अख्तर, अभिषेक पाण्डेय, शाहीद, मु० इस्माईल, मु० फिरोज, आशुतोष सिंह, जुगुल किशोर, मु०इकबाल, राजेश पाण्डेय, उमेश सिंह, मु०सलीमुद्दीन, होदा, असलम प्रधान, अफसर मोहम्मद, फिरोज, मोहम्मद इस्माइल, नसीम, कमाल सिद्दीकी, फहीम, कासमुल आदि लोग मौजूद रहे। इस बैठक के दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का पूरा-पूरा पालन किया गया तथा सभी से इसका पालन करने के लिए अपील भी किया गया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय