सिकन्दरपुर (बलिया) एक तरब पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दंश झेल रहा है। वही हिंदुस्तान में लॉकडाउन के चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसको लेकर अभिभावक सहित विद्यालय प्रशासन भी पूरी तरह से सजग है, जिसका ताजा उदाहरण यह हैं कि आज गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज व गंगोत्री नेशनल स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई पूर्ण रूप से संचालित है। जहां हर रोज अलग-अलग विषयों के विषय स्पेशलिस्ट के द्वारा बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही है। इसी संदर्भ मे विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावकों को भी एक संदेश प्रसारित किया है।
संदेश में उन्होंने कहा है कि हमारा देश आज वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इस मुसीबत में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हो रहे है, क्योंकि वह अपने घरों में ही सीमित है। ऐसें मे हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम बच्चो को कोरोना से लड़ने व बचाव के तरीके बताये। साथ ही उन्हें घर में रहकर रोज कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करते रहे। इसके लिए गंगोत्री नेशनल/इंटर कॉलेज परिवार द्वारा एनसीईआरटी सिलेबस के अनुसार व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेज आयोजित कर हजारों डिजिटल पठन-पाठन सामग्री अपलोड की गयी है।
Must Read: इस गांव के युवा वार्ड मेम्बर ने किया ऐसा कार्य, चहुओर हो रही प्रशंसा
Must Read: इस गांव के युवा वार्ड मेम्बर ने किया ऐसा कार्य, चहुओर हो रही प्रशंसा
इस प्रकार सभी विषयों की सामग्री स्मार्ट फोन के माध्यम से बच्चो को पढ़ने के लिए उपलब्ध करा रहे हैं। प्रबंधक ने अपील करते हुए कि अपने बच्चो को घर में पढ़ने में सहयोग दे। उनसे चर्चा करे। उनके साथ शैक्षिक गेम जैसे पहेली आदि खेले, आलेख, सुलेख, चित्रकला संबंधी गतिविधियां कराएं। और हां… लॉक डाउन का पालन करते हुए कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के उपाय पर चर्चा जरुर करें। तभी हम सब मिलकर कोरोना को मात दें पायेंगे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता
लुधियाना से आए पिता के लिए बेटी ने नहीं खोला दरवाजा, पुलिस को देखते ही रो पड़े पिता, जानिए पूरा मामला>
ReplyDelete*माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर दिबियापुर में मास्क वितरण जारी -*
ReplyDeletehttps://news28live.com/माननीय-प्रधानमंत्री-जी-क/