रतसर (बलिया) एक तरफ जहां देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। लोगों के रोजगार बंद है व खाने की समस्या है। ऐसी कठिन परिस्थिति में भी रतसर कलां गांव के वार्ड नंबर 11 के वार्ड मेंबर असलम खुद परेशानी में रहकर भी अपने पिता मुर्तजा उर्फ धुक्की के हाथों सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए लगभग 60 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण कराया।
Must Read: पीएम मोदी व मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करना इस प्रधानाचार्य को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया कि इस कार्य की प्रेरणा रतसर कलां की प्रधान स्मृति दीदी से मिली जो हमेशा दूसरों की सहायता करने के लिए प्रेरित करती रहती है। असलम के इस कार्य की चहुओर प्रशंसा हो रही है कि इतनी कम उम्र में सेवा का यह भाव बहुत कम लोगो मे होता है तथा लोगों ने असलम को आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया। इस इस कार्यक्रम में वेद प्रकाश, धनु, असगर, मॉडल, कृष्णा, मिंटू, मंजूर व मुनीर आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय