लखनऊ (ब्यूरों) इक्कीस दिनों के लिए पूरे देश मे लागू लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए कानपुर पुलिस हर कड़े कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने कानपुर जिले के छह इलाकों को सील कर दिया है और इन इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जारी रही है। कानपुर रेंज के डीआईजी ने बताया कि अगर कोई इन इलाकों से बाहर निकला है तो उस पर 5 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, मुचलके पर पाबंद किया जाएगा। डीआईजी अनंत देव तिवारी ने बताया कि कानपुर जिले के कोरोना संक्रमित इलाकों को अनवरगंज, बेकनगंज, चमनगंज, बाबूपुरवा, कर्नलगंज और घाटमपुर को रेड जोन घोषित कर दिया गया है।
इन सभी इलाकों को सील करने के साथ ही ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है। बता दें कि इन इलाकों की मस्जिदों में कोरोना संक्रमित जमाती घूमे थे और यहां के लोग मस्जिदों में उनसे मिले थे। डीआईजी ने बताया कि अगर कोई बाहर निकला तो 5 लाख रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, मुचलके पर पाबंद किया जाएगा। वहीं, राजधानी लखनऊ मे कोरोना वायरस के 7 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने पुराने लखनऊ के कैसरबाग, तालकटोरा, सआदतगंज और वजीरगंज के कुछ हिस्से को सील कर दिया है। बता दें कि 7 कोरोना पॉजिटिव मामले में तीन असम, दो जयपुर और दो सहारनपुर के रहने वाले हैं।
उधर सदर बाजार में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद लखनऊ कैंट एरिया में भी सख्ती के साथ लॉकडाउन लागू किया गया है। मेडिकल और क्विक रिस्पांस टीम के अलावा किसी के भी प्रवेश की अनुमति कैंट एरिया में नहीं होगी। दरअसल, सेना के मध्य कमान मुख्यालय ने यह आदेश दिया है, ताकि संक्रमण से जवानों को बचाया जा सके। लिहाजा जो भी लोग आज कैंट से होकर गुजरेंगे उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क