सिकंदरपुर (बलिया) कोरोना संक्रमण के चलतें लॉकडाउन के बीच शासन प्रशासन द्वारा सुबह 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक ही चयनित दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है। इस दौरान सिकंदरपुर नगर सहित आसपास के गांवों में भी सभी दुकानें खुल रही है। जिसके चलतें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस दौरान प्रशासन भी पूरी तरह से सुस्त बना बैठा है। एक तरफ जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा निरंतर दिया जा रहा है, तो दूसरी तरफ इन निर्देशों की पूरी तरह से अवहेलना आम लोग करते नजर आ रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।
Must Read: सत्संग के बहाने यें बाबा खेलता था हवस का घिनौना खेल, जिस्मफरोशी के लिए करता था मजबूर, डीआईजी ने दिया सख्त कार्यवाही का निर्देश
वहीं नगर पंचायत द्वारा चिन्हित दुकानों के अलावा अन्य दुकानें भी धड़ल्ले से खोली जा रही हैं। अभी एक दिन पूर्व ही अधिशासी अधिकारी संजय राव ने यह निर्देश दिया था कि उप जिलाधिकारी द्वारा चिन्हित दुकानें ही खोली जाएंगी। बावजूद इसके बस स्टेशन चौराहे से लेकर नगर के अंदर तक चिन्हित दुकानों के अलावा कुछ अन्य दुकानदार भी अपनी दुकानों को धड़ल्ले से खोल रहे हैं। इस दौरान अधिशासी अधिकारी संजय राव ने बताया कि सभी दुकानदारों को यह निर्देश दे दिया गया है फिर भी कोई दुकानदार अपने मन से दुकान खोल रहा है तो निश्चित ही जांच करके उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता