सहतवार (बलिया) बुधवार को लाक डाऊन के दौरान लोगो को हटा रहे सिपाही को आराजक तत्वो ने मार पीटकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया।इस मामले मे सहतवार पुलिस कुछ लोगो को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बारे मे थानाध्यक्ष से पुछे जाने पर बताया कि मारपीट का कोई मामला नही है। लाकडाऊन के दौरान कुछ लोगो से तू तू मै मै हुआ था। जिसके बारे मे छानबीन हो रही है।
इसें भी पढ़ें: कोरोना वायरस से 13 वर्षीय बच्चें की हुई मौत, वैज्ञानिकों के दावों की खुली पोल
बताया जा रहा है कि सहतवार थाने के सिपाही आशुतोष सिह 30 वर्ष बुधवार को 9 बजे के करीब थाने से लगभग 50 मी की दूरी पर सहतवार रेवती मार्ग पर लक्ष्मी जी के मन्दिर के पास रोड पर बिना वजह खड़े लोगो को हटा रहा था। तभी कुछ युवक व महिलाये तू तू मै मै कर मारते हुए उसे खीचकर घर मे ले जाने लगी। चोट लगने से पुलिसकर्मी की नाक से खुन गिरने लगा। अपने को घिरते हुए देख पुलिस वाला किसी तरह भाग कर अपना जान बचाया।
इसें भी पढ़ें: एक हजार किलोमीटर पैदल चलकर सूरत से यूपी अपनें घर पहुंची सात महीने की गर्भवती यें महिला
जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगो का कहना है कि जब पुलिस का यह हाल है तो अन्य लोगो का क्या होगा। जबकि लाक डाऊन के दौरान सभी लोगो को घर मे रहने की अपील की जा रही है। इस बारे मे थानाध्यक्ष से पुछे जाने पर बताया कि मारपीट की कोई कोई घटना नही हुयी है। कैवल तू तू मै मै हुआ था।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय