Left Post

Type Here to Get Search Results !

कोरोना का कहर: इस देश मे टूटा मौतों का रिकॉर्ड, एक दिन मे एक हजार लोगों की हुई मौत


मिलान (एजेंसी) इटली में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। कोरोना वायरस का केंद्र बने इटली में एक दिन में 1000 लोगों के मौत की खबर है, जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है। इटली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9000 से अधिक हो गई हैं। दुनिया के सभी 195 देश कोरोना वायरस नामक भयावह बीमारी की चपेट में हैं। 5 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। एएफपी के मुताबिक यूरोप में कोरोना के रिकॉर्ड तीन लाख से ज्यादा मामले अभी तक सामने आए हैं। शुक्रवार को एक बार फिर भयानक रेकॉर्ड दर्ज करते हुए कोरोना ने इटली में 970 से ज्यादा लोगों की जान ले ली।वहीं कुल मौतों का आंकड़ा 9,134 हो चुका है। सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी के मुताबिक, गुरुवार को 4,401 नए मामले सामने आए।


इटली के डॉक्टर एसोसिएशन ने शुक्रवार शाम बताया कि कोरोना संक्रमण से अब तक 45 डॉक्टरों की भी मौत हुई है। इटली में इससे पहले गुरुवार को 712, बुधवार को 683, मंगलवार को 743 और सोमवार को 602 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई थी। वहीं, पिछले 24 घंटे में ही कोरोना वायरस से स्पेन में 769 लोगों की जान जा चुकी है। स्पेन में ये एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है। इससे यूरोपीय देश में मरने वालों की कुल संख्या 9,134 हो गई है। यहां 86,498 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि सिर्फ 10,950 ठीक हो चुके हैं।


दुनिया भर में इस खतरनाक वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या भी 26,350 हो चुकी है। दुनिया भर में कुल 5,32,909 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। चीन के बाद यूरोप में सबसे ज्यादा कोरोना कहर बरपा रहा है। वहीं अमेरिका ने सबसे ज्यादा इन्फेक्शन के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। यहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा इन्फेक्शन हो चुके हैं। 7,894 नए मामलों के साथ ही यहां कुल 93,329 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। यहां 1,384 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ईरान में अब तक कोरोना ने 2,378 लोगों की जान ले ली है। यहां 32,332 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

रिपोर्ट- एएफपी (एजेंसी)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6