Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस नगर पंचायत मे कचरे की गाड़ी से भेजी गई हरी सब्जियां आम जनता के द्वार, सोशल डिस्टेन्सिंग की भी जमकर उड़ाई जा रहीं धज्जियां


सिकन्दरपुर (बलिया) कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर पूरें देश मे 21 दिनों का लॉकडाउन कर साफ सफाई व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील बार बार सरकार व प्रशासन द्वारा किया जा रहा हैं। इसके बावजूद भी आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र मे शुक्रवार को साफ सफाई व सोशल डिस्टेन्सिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। अब ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि जिम्मेदार अभी भी अपनी जिम्मेदारी का पालन ईमानदारी से नहीं कर रहें हैं, जिसको लेकर नगरवासियों मे बढ़े पैमाने पर आक्रोश व्याप्त हैं। 

इसें भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच घर से बाहर जाने व देर रात घर लौटने पर इस बड़ें भाई ने कर दी छोटें भाई की हत्या

नगरवासियों ने इस संबंध में जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही से जांच कराकर उक्त प्रकरण मे दोषियों को दंडित करनें की मांग की हैं। ताजा मामला आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर का सामनें आया हैं, जहां पर लोग कचरों की गाड़ी मे आई हुईं सब्जी को खाने को मजबूर हैं। लॉकडाउन के तीसरें दिन यानि शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्र के कचरा उठाने वालीं गाड़ी मे सब्जियों को भरकर आमजनता के सप्लाई हेतु भेज दिया गया। लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार साफ सफाई की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही जिम्मेदार लोग कचरे की गाड़ी में सब्जी भरकर आम जनता को सब्जी के रूप में बीमारियां परोसने का काम कर रहें हैं। इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी सिकन्दरपुर संजय राव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं आज सिकन्दरपुर क्षेत्र में नहीं हूं और इस बात का मुझे कुछ देर पहले ही पता चला है और मैंने इस संबंध में नगर चेयरमैन रविन्द्र वर्मा से बात किया है। उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी में सब्जियां भेजी गई थी, वह गाड़ी कचरे की गाड़ी नहीं, बल्कि गौशाला में चारा भेजने के लिए प्रयोग में लाई जाती है। लेकिन आम जनता की मिल रही शिकायत के मद्देनजर उक्त गाड़ी को हटा लिया गया हैं। 

इसें भी पढ़ें: इंडिया लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर इस तिथि से होगा रामानन्द सागर कृत रामायण सीरियल का पुनः प्रसारण

वहीं राशन, दुध व सब्जियों की खरीदारी करनें के दौरान लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो जा रही हैं तथा सोशल डिस्टेन्सिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन न होने की शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने सभी चयनित दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों को सोशल डिस्टेन्सिंग के बारें मे बताया वहीं सभी दुकानों पर एक एक मीटर की दूरी पर मार्किंग करवाया। जिससे लोग सामान की खरीदारी करतें वक्त आपस मे पर्याप्त दूरी बनाए रखें।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6