मनियर (बलिया) पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी बॉसडीह के मार्गदर्शन पर प्रभारी निरीक्षक मनियर नागेश उपाध्याय के निर्देशन में मनियर पुलिस ने तलाश वांछित अपराधी अभियान के अंतर्गत एक युवक को 315 बोर एक अदद तमंचा व 315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को न्यायालय के लिए चालान भेज दिया।
इसें भी पढ़ें: इन तीन दिनों के लिए पूरे प्रदेश मे मुख्यमंत्री योगी ने किया लॉकडाउन का ऐलान
पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह व कांस्टेबल जयप्रकाश यादव मुखबीर की सूचना पर मंगलवार के दिन बहादुरा चट्टी के पहले पुलिया पर पहुंचे तो वहां एक युवक बजाज गाड़ी के साथ खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक भागने वाला था कि पुलिस ने बल प्रयोग कर उसे दबोच लिया। व थाने लायी व कड़ाई से पुछ ताछ करने लगी।पूछताछ में युवक ने अपना नाम सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सरनी गांव निवासी राहुल कुमार राम उर्फ लंकेश राम पुत्र चिल्लर राम बताया जाता है। पुलिस के गिरफ्तार अभियुक्त को धारा 207 एमबी एक्ट के तहत मोटरसाइकिल को सीज किया एवं 325/ आर्म्स एक्ट के तहत युवक को चालान कर दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय