बांसडीह (बलिया) ट्रक में धान की भूसी लदी बोरी के बीच मे सोमवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे छः सौ पेटी हरियाणा निर्मित क्रेजी रोमियो शराब को पुलिस ने बांसडीह सहतवार मार्ग पर केवरा हुसेनाबाद मार्ग स्थित आनंदनगर के पास से बरामद किया हैं। जबकि पुलिस को शराब लदी खड़ी ट्रक से किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ केवरा भ्रमण पर थे की बांसडीह सहतवार मार्ग स्थित केवरा हुसेनाबाद मार्ग स्थित आनंदनगर के पास एक ट्रक खड़ी दिखाई दी।जिसका नम्बर MP07 -HB 2817 था। ट्रक के आस पास कोई नही था। उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार ने ट्रक को संदिग्ध मानते हुए अपने मातहतों को ट्रक को चेक करने को कहा।
इसें भी पढ़ें: सरकार ने जारी की ये नई एडवाइजरी, कोरोना को लेकर भ्रम फैलाया तो इस एक्ट के तहत होगी कड़ी कार्यवाही
जब ट्रक की जांच की गई तो ट्रक के आगे और पीछे धान की भूसी लदी बोरी के बीच मे अंग्रेजी शराब 180 ML की शीशी लदी पेटी थी। उपनिरीक्षक ने तत्काल इसकी सूचना अपने प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को दी। प्रभारी निरीक्षक ने ट्रक को कोतवाली ले आने को कहा। कोतवाली ले आकर ट्रक को खाली कराया गया। जिसमें लगभग पचास पतली बोरी में धान की भूसी व उसके बीच से 600 पेटी क्रेजी रोमियो 150 ml की शीशी मिली। जिसकी ट्रक सहित कुल कीमत 314000 रुपये बताई जा रही हैं। पुलिस टीम में अमरनाथ यादव, श्याम नरायन वर्मा, शैलेश कुमार, रवि यादव, प्रीतम यादव, भोलानाथ यादव आदि रहे।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय