Left Post

Type Here to Get Search Results !

नई दिल्ली: सरकार को मैसेज भेजकर जानें कोरोना से जुड़े अफवाहों का सच, ये रहा नंबर


नई दिल्ली (ब्यूरों) देश में दिनों दिन फैलते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच कई ऐसी जानकारियां, मैसेज व खबरें भी फैल रही हैं जो महज अफवाह हैं। ऐसे में लोगों के लिए परेशानी ये है कि किसे सच मानें और किसे झूठ। लेकिन ये काम अब ज्यादा मुश्किल नहीं है। आप खुद भी बेहद आसानी से अफवाहों के सच से वाकिफ हो सकते हैं और दूसरों को भी कर सकते है।इसके लिए भारत सरकार का एक मोबाइल नंबर है, जिसे कुछ समय पहले ही जारी किया गया था। इसके अलावा एक सरकार ने एक ई-मेल आईडी भी जारी की थी, जिसके जरिए लोग गलत जानकारियों की हकीकत आसानी से पता कर सकते हैं। उस नंबर और आईडी के बारे में यहां बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: केजीएमयू के बाद अब इस अस्पताल मे कोरोना की जांच हुई शुरू, जानिए एक दिन मे कितनें नमूनों की होगी जांच

ये नंबर व आईडी सिर्फ कोरोनावायरस के मामले में ही काम नहीं आएंगे, बल्कि इनका इस्तेमाल केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों व योजनाओं के बारे में सही जानकारी लेने के लिए भी किया जा सकता है।आपको क्या करना होगा? आपको सिर्फ इतना करना है कि आपको जिस मैसेज, खबर या जानकारी पर आपको शक हो कि ये अफवाह हो सकती है। उसे सरकार द्वारा जारी नंबर पर वॉट्सएप के जरिए या ईमेल आईडी पर मेल के जरिए भेज दीजिए। कुछ ही समय में आपको उसकी हकीकत बता दी जाएगी। उसके बारे में ट्विटर पर भी जानकारी साझा की जाती है। ये काम सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो द्वारा किया जाता है। 

इसें भी पढ़ें: यूपी के बलिया मे विदेश से आये इन तीन युवकों के घर प्रशासन ने इस वजह से किया नोटिस चस्पा

इसके लिए पीआईबी ने एक नया ट्विटर हैंडल बनाया है। जिसका नाम है- पीआईबी फैक्ट चेक। अगर आप वॉट्सएप के जरिए कोई जानकारी सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं और उसकी हकीकत जानना चाहते हैं तो आपको 8799711259 इस नंबर पर मैसेज भेजना होगा। अगर आप ईमेल के जरिए किसी इन्फॉर्मेशन की सच्चाई जानना चाहते हैं तो इस आईडी पर मेल भेजना होगा- pibfactcheck@gmail.comइसके अलावा पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल पर जाने के लिए इस आईडी का इस्तेमाल करें- @PIBFactCheck पीआईबी फैक्ट चेक का पेज आपको ट्विटर के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी मिल जाएगा।

रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---