इसें भी पढें: जनता कर्फ्यू के दौरान अचानक पहुंची इस महिला एसडीएम के सवाल पर इस सीएचसी के ये जिम्मेदार मोबाइल पर घुमाते रह गये ऊंगलियां, जानें क्यों
सिकन्दरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के लिलकर गांव में विदेश से आए तीन युवकों के घर रविवार को स्थानीय प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर अगलें 14 दिनों तक होम कोरेन्टेन मे रहने को कहा गया हैं। उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि विदेश से आयें लोगों मे वायरस का सिम्टम्स होने का ज्यादा चांस होता हैं। जिसके चलते नोटिस चस्पा कर तीनों युवकों को होम कोरेन्टेन मे रहने के लियें कहा गया हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता
इसें भी पढ़ें: कोरोना से संक्रमित होने के शक मे इस एक युवक ने ब्लेड से काटा अपना गला तो इस दूसरे युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर दे दी अपनी जान