हापुड़/बरेली (ब्यूरों) एक तरफ जहां कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों ने खुद को घरों में कैद रखा है, वहीं गाजियाबाद से सटे हापुड़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि पिलखुआ थाना क्षेत्र में एक शख्स ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक में ब्लेड से गला काटकर अपनी जान दे दी। वहीं, बरेली में एक शख्स ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। दरअसल दोनों युवकों को कई दिन से बुख़ार और गले में दर्द की शिकायत थी। मृतक युवक की पहचान सुशील के रूप में हुई है। सुशिल ने यह कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इस सुसाइड नोट में उसने परिवार का ध्यान रखने और कोरोना टेस्ट कराने की बात भी कही है। युवक ने सुसाइड नोट में माफी भी मांगी है। युवक के सुसाइड मिलने से सोसाइटी में भी हड़कंप मचा हुआ है।
दुसरा मामला बरेली से हैं जहां पर एक युवक द्वारा मालगाड़ी के सामने कूदकर जान देने की बात सामने आई है। सफाईकर्मी के मुताबिक, सुसाइड से पहले बरेली जंक्शन पर बैठा युवक बार-बार इस बात को कह कह रहा था कि उसे कोरोना वायरस का संक्रमण है। इस बीच आरपीएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस सोशल मीडिया के जरिए इस शव की पहचान कराने में जुटी हुई हैं।
हालांकि, केंद्र व राज्य सरकार की ओर से बार-बार इस बात की अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस से डरना नहीं है। उसका सामना करना है, लेकिन कुछ लोग इसके डर से ऐसे गलत कदम भी उठा रहे हैं।
खबरें आजतक Live अपने सभी पाठकों को यह कहना चाहता है कि कोरोनावायरस से बड़ी संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं। लिहाजा, इसका जमकर मुकाबला करना है, किसी भी प्रकार इसके दहशत में नहीं आना है। इन दोनों ही सुसाइड के मामलों में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है। हापुड़ में सुसाइड नोट के आधार पर जांच किया जा रहा है।
रिपोर्ट- विपिन गिरी/हरीश शर्मा