नई दिल्ली (ब्यूरों) कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रेलवे ने बहुत बड़ा फैसला लिया है। देशभर में 31 मार्च तक यात्री ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। इस आदेश से सिर्फ मालगाड़ी को छूट दी गई है। पीआईबी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, कोरोना वायरस को लेकर उठाए जाने वाले कदम के मद्देनजर भारतीय रेल ने प्रीमियम ट्रेन, मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर, उपनगरीय ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे समेत सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है।
इसें भी पढ़ें: आइये जानें इस फूलों की नगरी मे जनता कर्फ्यू का दिखा कितना असर
विज्ञप्ति मे कहा गया है कि जो ट्रेनें 22 मार्च को सुबह चार बजे से पहले अपनी यात्रा शुरू कर चुकी हैं वे अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी। यात्रियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। जरूरी सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए माल ढोने वाली ट्रेनों की आवाजाही जारी रहेगी। वहीं यात्री रद्द की गई सभी ट्रेनों का पूरा रिफंड 21 जून तक ले सकते हैं।
रिपोर्ट- संवाददाता नवीन पाण्डेय