सिकन्दरपुर (बलिया) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 मार्च रविवार को जनता द्वारा जनता कर्फ्यू लगाने की अपील का असर आज सुबह से ही पूरी तरह से दिखने लगा। स्थानीय बस स्टेशन चौराहे से लेकर चौक बाजार तक व अन्य सभी मार्गों पर सारी दुकानें सुबह से हीं बंद रहीं। पीएम की अपील का असर इस कदर रहा की रविवार को सुबह से ही सड़कों पर लोग दिखाई नहीं दिए। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर दिखा। इक्का-दुक्का आने जाने वाले लोगों से प्रशासन के लोगों ने समझा बुझाकर वापस घर भेज दिया।
मुख्य मार्गो पर कहीं-कहीं इक्का-दुक्का लोग अपने जरूरत के सामानों की खरीदारी के लिए घर से बाहर तो निकले मगर दुकानों के बंद रहने के कारण सब वापस चले गए। इस दौरान पुलिस प्रशासन क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखें हुई थी। क्षेत्र मे चारों तरफ शांति रही। लोगों ने एक साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ने का पूरी तरह से संकल्प लिया। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कार्फ्यू की अपील की गई थी, जिसके सहयोग के लिए पूरी तरह से क्षेत्रीय लोग तत्पर दिखे।
रिपोर्ट- संवाददाता निखिलेश्वर भास्कर