निगोही (ब्यूरों) फोन कॉल पर गर्भवती को अस्पताल ले जाने को पहुंचा एंबुलेंस चालक ने उस समय अमानवीयता दिखा दी जब उसे गर्भवती की जाति का पता चला। एंबुलेंस चालक ने गर्भवती को बीच रास्ते में उतार दिया और एंबुलेंस लेकर चला गया। बाद में अन्य लोगों ने प्राइवेट वाहन से महिला को अस्पताल भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को निगोही के ढकिया तिवारी गांव में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो उसने 108 नंवर पर काल कर एंबुलेंस बुला लिया।
इसें भी पढ़ें: बलिया जिले के सिकन्दरपुर मे मिला कोरोना वायरस संक्रमण का ये दूसरा संदिग्ध, डॉक्टर ने आइसोलेशन वार्ड के किया रेफर, मचा हड़कंप
एंबुलेंस चालक भी तत्काल ढकिया तिवारी गांव पहुंच गया। परिजनों का कहना है कि एंबुलेंस चालक ने मरीज का नाम पता पूछा तथा उसे गाड़ी में भी चढ़ा लिया। इस बीच जैसे ही उसे महिला की जाति के बारे में पता लगा तो महिला को नीचे उतार दिया। तमाम मनुहार करने के बाद भी वह नहीं रुका और एंबुलेंस लेकर गांव से चला गया। महिला परिचितों ने सीएमओ को काल कर पूरी स्थिति बताई। सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिसके बाद गांव के लोगों ने महिला को प्राइवेट वाहन से अस्पताल भिजवाया।
रिपोर्ट- निगोही डेस्क