सिकन्दरपुर (बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक और संदिग्ध व्यक्ति का पता चलते ही स्वास्थ्य केन्द्र मे अफरातफरी जैसा माहौल बन गया। मरीज की जांच के बाद डॉ० नीरज कुमार ने उक्त व्यक्ति के अंदर कोरोना वायरस का लक्षण मिलने के बाद तत्काल ही आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती करने हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के खरीकही गांव निवासी 45 वर्षीय छोटेलाल अपनी पत्नी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने पहुंचा।
इसे भी पढ़ें: निर्भया गैंगरेप- चारों दोषियों की दी गई फांसी, फांसी से पहले इस दोषी ने नहीं बदले कपड़े, रो रोकर मांगी माफी
जहां पर डॉक्टर नीरज कुमार ने जांचोपरांत छोटेलाल मे कोरोना वायरस के काफी लक्षण मिलने के बाद आइसोलेशन वार्ड के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि यह युवक दो दिन पूर्व ही हरिद्वार से अपने पैतृक गांव खरीकही आया था। युवक ने बताया कि हरिद्वार में तबीयत खराब होने पर पांच दिन पूर्व वह हरिद्वार के ही एक स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया था और घर के लिए चल दिया था। घर पहुचकर आराम न मिलने व तकलीफ और ज्यादा बढ़ने के बाद उक्त युवक इलाज कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचा था।
रिपोर्ट- संवाददाता निखिलेश्वर भास्कर