रतसर (बलिया) बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में बाराबांध गांव के खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में स्टार क्रिकेट क्लब सिकटौटी ने बीसीसी क्रिकेट क्लब बाराबांध को 53 रनों से शिकस्त देकर ट्राफी अपने नाम कर लिया । बुधवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में स्टार क्लब सिकटौटी की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर सुशील और भोला के 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी के बदौलत निर्धारित ओवरों में तीन विकेट खोकर 121 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीसी बाराबांध की टीम के बल्लेबाज एक एक कर पवेलियन लौट गये और पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 68 रन ही बना पाई।
इसें भी पढ़ें: जनऊ बाबा साहित्यिक संस्था निर्झर के तत्वाधान में इस गाँव के लोगो को कोरोना वायरस के बारे में किया गया जागरूक
22 गेंदों पर 68 रन बनाने वाले स्टार क्रिकेट क्लब सिकटौटी के बल्लेबाज सुशील को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके पूर्व प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला महासचिव कन्हैया पाण्डेय ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। साथ ही विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। मैच के अंपायर गुलशन और अभिमन्यु रहे। स्कोरर मनीष तथा उद्घोषक अमित रहे। प्रतियोगिता के सफल समापन पर आयोजक अमित, आकाश, शेषनाथ, अभिमन्यु, मनीष आदि मौजूद रहें। अंत मे शिलवन्त ने सभी के प्रति आभार जताया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय