रतसर (बलिया) जनऊबाबा साहित्यिक संस्था निर्झर के तत्वाधान में परशुराम युवा मंच के सदस्यों द्वारा बुद्धवार को हनुमत सेवा ट्रस्ट जनऊपुर के परिसर में कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवा मंच के अध्यक्ष सक्षम पाण्डेय ने कहा कि इस वायरस से बचने के सबसे आसान तरीके है कि एक-दूसरे के सम्पर्क में ना आना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, खांसी, जुकाम और बुखार होने की स्थिति में तुरन्त डाक्टर के पास जाना आदि का खयाल रखा जाये। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि वे अपने अपने क्षेत्रों में इस बीमारी से बचने को उपायों का प्रचार प्रसार करें।
इसें भी पढ़ें: मोबाइल चोरी के शक मे इस पिता ने अपनी इन दो बेटियों को गोली मारकर की हत्या
उन्होंने बताया कि खाना खाने से पहले हाथों को साबुन से धोएं। छींक आने पर नाक के सामने हाथ की कोहनी आगे लगाये, ताकि कीटाणु ज्यादा न फैले। पानी गर्म करके पीये। अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक सुधाकर पाण्डेय ने कहा कि जिला में अभी तक कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है फिर भी इस महामारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने के कारण लोगों को जागरूक करना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिदिन पौष्टिक भोजन लेना चाहिए। वहीं प्रतिदिन योग एवं व्यायाम भी करना चाहिए। परशुराम युवा मंच के सदस्यों ने क्षेत्र में भ्रमण कर पंपलेट के माध्यम से लोगों को इस महामारी के बारे में जानकारी दी।
रिपोर्ट: बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय