बलिया (ब्यूरों) मनियर थाना क्षेत्र के देवापुर ढाले पर बुधवार को ट्रैक्टर से दबकर एक युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद पत्नी अनीता एवं पुत्र रोशन (14), अंशु (10) का रोते-रोते बुरा हाल है।
मनियर थाना क्षेत्र के नावट नंबर एक निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मण राजभर (प्राइवेट लाइनमैन) पुत्र परशुराम राजभर मनियर कस्बे के देवापुर की तरफ से टीएस बंधे की तरफ आ रहा था।
यह भी पढ़ें: इस मॉडल को लागू कर योगी सरकार ने बदला प्रदेश का चेहरा, आइए जाने योगी सरकार के ये पांच बड़े फैसले
तभी देवापुर ढाले पर ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर के अगले चक्के से दब जाने के कारण लक्ष्मण पूरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय