सिकंदरपुर (बलिया) बलिया मार्ग के पंदह मोड़ पर एक बाइक पलट जाने से बाइक पर सवार एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में चल रहा है। जबकि एक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें: गैस प्रसंस्करण संयंत्र में भीषण विस्फोट से दहला देश, दर्जनों की हुई दर्दनाक मौत, अनेकों घायल, लगभग 50 इमारतें नष्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर जितेंद्र वर्मा 32 वर्ष पुत्र रामबचन वर्मा निवासी करमौता, कंचन वर्मा 32 वर्ष पत्नी अवनीश वर्मा व अवनीश 35 वर्ष पुत्र श्याम राज वर्मा निवासी कठौड़ा अपने गांव से रतसर दवा के लिए गए थे। वहां से वापस आते समय वह जैसे ही बलिया मार्ग पर पंदह मोड़ के समीप पहुंचे कि अचानक बाइक असंतुलित हो गई।
इसे भी पढ़ें: बलिया मे नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में माँ की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इस आरोपी को किया गिरफ्तार
जिससे वह सड़क के किनारे नाले में गिर गए। जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उक्त घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। डॉक्टर के अनुसार कंचन के माथे पर थोड़ा सा चोट आया है। वही अवनीश की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट- संवाददाता निखिलेश्वर भास्कर