नगरा (बलिया) सीजेएम बलिया के निर्देश पर नगरा पुलिस ने चंद्रवार दुगौली स्थित कुंवर जी शिक्षण संस्थान के प्रबंधक कमलेश शर्मा व तत्कालीन क्षेत्रीय लेखपाल प्रेम कुमार शर्मा निवासी बाराचवर थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाजीपुर के खिलाफ धोखाधडी, कूटरचना सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गांव के ही अनुपम कुमार ने सीजेएम न्यायालय में 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र देकर उक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने हेतु गुहार लगाई थी।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस देश के प्रधानमंत्री को किया नमस्ते, भारत के बारे में कहीं ये बड़ी बात
आरोप लगाया था कि कुंवर जी शिक्षण संस्थान प्राथमिक विद्यालय के रुप में चलता है। उक्त विद्यालय के प्रबंधक गांव के ही कमलेश शर्मा द्वारा तत्कालीन लेखपाल प्रेम कुमार शर्मा को अपने साजिश में करके एक कूटरचित फर्जी खतौनी गांव खरुआंव के खसरा संख्या 363 व खतौनी संख्या 186 रकबा 0.405 हेक्टेयर का दिनांक 2 सितंबर 2006 का तत्कालीन लेखपाल महातम प्रसाद का फर्जी हस्ताक्षर बना कर दिनांक 12 फरवरी 2007 को जिला स्तरीय मान्यता समिति की बैठक में प्राथमिक स्तर की नवीन मान्यता तत्कालीन बीएसए ओमप्रकाश राय द्वारा दी गई है।
यह भी पढ़ें: इस तिथि से शुरू हो रहा है खरमास, इस दौरान भूलकर भी न करें ये शुभ काम
आरोप लगाया था कि प्रबंधक द्वारा अंग्रेजी शिक्षा के नाम पर छात्रों से मोटी फीस की अवैध वसूली की गई। समाज कल्याण विभाग से गरीब छात्र छात्राओं की छात्रवृति की कूटरचित तरीके से स्वंय आहरण करते रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय