बैरिया (बलिया) रेवती थाना क्षेत्र के दल छपरा हाल्ट पर एक 35 वर्षीय युवती ने बृहस्पतिवार की दोपहर बाद ट्रेन के सामने छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पर अगल बगल के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त चुन्नी देवी पुत्री छीतेश्वर गुप्ता के रूप में की।
यह भी पढ़ें: यूपी मे सहेली के साथ मिलकर इस समलैंगिक पत्नी ने की अपने ही पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
घटना के संबंध में रेवती कोतवाल ने बताया कि चुन्नी देवी पुत्री छीतेश्वर गुप्ता निवासी श्रीनगर की शादी दोकटी थाना क्षेत्र के भुवाल छपरा निवासी संतोष गुप्ता से हुई थी। चुन्नी देवी 3 तीन रोज पहले मायका आयी थी। अज्ञात कारणों से बृहस्पतिवार को चुन्नी देवी घर से निकलकर दल छपरा हाल्ट के समीप रेलवे लाइन के पास सामने से आ रही ट्रेन के सामने छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रेवती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कर अंत परीक्षण के लिये बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय