हल्दी (बलिया) थाना क्षेत्र के सीताकुंड चट्टी पर रविवार की रात सड़क पार करते समय बलिया से बैरिया की ओर जा रही तेज रफ्तार चार चक्का की जद में आने चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे आस-पास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
हल्दी थाना क्षेत्र के बबुरानी गांव निवासी चांद मुनि पासवान 50 वर्ष पुत्र बिजली पासवान रविवार की शाम सीताकुंड गांव में निमंत्रण पर गया था। वहां से भोजन करके लौटते समय राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सीताकुंड चट्टी पर सड़क पार करते समय बलिया से बैरिया की ओर जा रही गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी और भाग गया। चट्टी पर स्थित लोगों ने तुरंत जिला अस्पताल ले गये।चांदमुनी चैनछपरा गांव का चौकीदार था।सूचना मिलने के बाद उसकी पत्नी चांदज्योति,व पुत्रों रामभजन,लक्ष्मण, जयशंकर का रोते रोते बुरा हाल है।सूचना पाकर हास्पिटल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय