बलिया (ब्यूरों) जिलाधिकारी ने बताया कि कि इस आपदा की घड़ी में संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन व अन्नपूर्णा गर्ग को लॉक डाउनलोड की पूरी अवधि में जनपद मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। बताया कि दोनों अधिकारियों ने स्वेच्छा से इस संकट की स्थिति में जिला चिकित्सालय के अलावा 30 बेड के अलग से कोरोना मरीजों को रखे जाने के लिए बनाये जाने वाले कार्य की तैयारी व प्रबन्ध की व्यवस्था में सहयोग देने की पहल की गयी है। इस अवधि में तहसील रसड़ा व सिकन्दरपुर में तहसील के दैनिक कार्यों के सम्पादन के लिए क्रमशः डिप्टी कलेक्टर मोतीलाल यादव व संगम लाल यादव को सम्बद्ध किया गया है।
इसें भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों में इस चौकी प्रभारी ने बांटी राहत सामग्री, पाकर खिले लोगों के चेहरें
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन व अन्नपूर्णां गर्ग के इस चुनौतीपूर्ण पहल का उदाहरण देते हुए जिलाधिकारी ने चिकित्सकों की बैठक में भी यह अपील की कि चिकित्सा संवर्ग से जुड़े सभी स्टाफ इसी प्रकार की पहल व आगे बढ़कर चुनौती लेने का कार्य करें। चिकित्सकीय टीम जिसमें स्वीपर से लेकर चिकित्साधिकारी तक हैं, के साथ समस्त जिला प्रशासन व पुलिस विभाग कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य करेगी।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय