सिकन्दरपुर (बलिया) क्षेत्र के सिकन्दरपुर- नगरा मार्ग पर बैरियर की मांग को लेकर बनहरा मोड़ के समीप गुरुवार को युवा समाजसेवी अमरजीत भारद्वाज के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों के अंदर बनहरा मोड़ पर अब तक दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है, पर इस बाबत शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है और जब दुर्घटना हो जाती हैं तो प्रशासन द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता है। इस दौरान ग्राम के सभी युवाओं ने आक्रोश के साथ एक ही सुर में मांग कर रहे थे कि यहां रोड ब्रेकर बनाया जाए ताकि आए दिन किसी की भी जान न गंवानी पड़े और सड़क दुर्घटना पर रोक लगे वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के द्वारा फोन पर एक हप्ते मे रोड ब्रेकर बनवा देने के आश्वासन पर जाम समाप्त हो गया।
विरोध प्रदर्शन करने वालों मे मुख्य रूप से अजय, अमित, अभिषेक, प्रिंस, पप्पू, शिवम, मनोरथ, विनोद, अभिषेक राय, गोल्डन, गुड्डू राजभर, सुधीर गोंड व अनू भारती समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता