बलिया (ब्यूरों) बैरिया पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर घर से भगाने व कोचिंग से घर वापस लौट रही छात्रा से छेड़खानी के मामले में चार आरोपियों समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बैरिया चौकी इंचार्ज हीरेन्द्र प्रताप सिंह ने तत्परता दिखाते हुए किशोरी को भगाने वाले आरोपी बैरिया कस्बा निवासी जितेश माली को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करने के साथ ही किशोरी को बरामद कर लिया।
बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दिया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री 14 नवम्बर को दिन में घर से बाहर निकली थी। शाम तक नही लौटी तो पता चला कि कस्बा निवासी जितेश माली उसे अहमदाबाद गुजरात लेकर चला गया है। जितेश के घर वाले सहयोग करने में असमर्थता जताने लगे। मामले में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद बुधवार को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से बैरिया चौकी इंचार्ज हीरेन्द्र प्रताप सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान करने के साथ ही किशोरी को मेडिकल कराने के लिए भेज दिया।
दूसरी घटना भी बैरिया थाना क्षेत्र की है। एक गांव की छात्रा के दादाजी ने बैरिया पुलिस को तहरीर दिया है कि मेरी पोती कोचिंग कर साइकिल से घर लौट रही थी। छात्रा रास्ते में शिव मन्दिर के सामने बैरिया कस्बा के जगदेवा ढाही निवासी चार युवकों ने छेड़खानी का प्रयास किया। खुद को बचाने छात्रा के साइकिल की डोलची टूट गयी। छात्रा द्वारा शोर मचाने के बाद कुछ लोग छात्रा को बचाने में कामयाब हुए। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही है। कोतवाल संजय त्रिपाठी ने बताया कि ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय