Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: ओवरब्रिज से नीचे गिरी ये तेज रफ्तार स्कॉर्पियो


बलिया (ब्यूरों) रविवार की देर रात टीडी कॉलेज चौराहें की तरफ से ओवर ब्रिज पर चढ़ने के बाद जगदीशपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियों अनियंत्रित होकर पुल से पानी टंकी रोड से करीब 50 मीटर उत्तर नीचे गिर पड़ी, बताते चलें कि गाड़ी पुल के फुटपाथ पर चढ़ने के बाद करीब 20 फीट लम्बे रेलिंग को तोड़कर नीचे खड़ी डीसीएम के केबिन पर गिर गयी, मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त स्कार्पियों में चार लोग सवार थे, जबकि डीसीएम गाड़ी में मैनपुरी जिले के रहने वाले चालक व परिचालक सो रहे थे कि अचानक तेज आवाज के साथ हुई इस घटना के बाद घरों में सो रहे लोग बहुत भयभीत हो गये, जबकि कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकलकर डीसीएम गाड़ी के उपर अटकी स्कार्पियों में फंसे चारों लोगों को शीशा तोड़कर किसी भी तरह बाहर निकाला।
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो स्कार्पियों मे सवार चारों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दवा-इलाज कराने के बाद रात में ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, वही डीसीएम के चालक मैनपुरी निवासी प्रदीप कुमार का कहना है कि गाड़ी उपर गिरी तो लगा जैसे बम फट गया हो, जबकि इस घटना में डीसीएम का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं।
जब सोमवार को तड़के सुबह टहलने के लिये निकले लोगों की नजर पड़ी तो यह घटना जंगल की आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी, राहगीरों समेत आसपास के लोग इस हादसे को देखने के लिये ओवर ब्रिज पर काफी संख्या मे जमा हो गये। इसके चलते पुल का आवागमन भी प्रभावित होने लगा। भीड़ इस कदर बढ़ गयी कि मरीज लेकर जिला अस्पताल जा रहें एम्बुलेंस को भी काफी देर तक रास्ता नहीं मिल सका और एम्बुलेंस जाम में फंसी रही। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क खाली कराया। चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज अमित कुमार सिंह का कहना है कि स्कार्पियों किसी जिले के एक रसूखदार नेता की है, फिलहाल मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---