Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: सडक़ दुर्घटना मे इस युवक की हुई दर्दनाक मौत, घर मे आनी थी बारात पर.....


चोगड़ा (बलिया) परिवार मे बारात आनी थी पर एक सड़क दुर्घटना मे उसी परिवार का एकलौता चिराग बुझ गया, जिसके बाद परिवार समेत पुरें गांव मे सन्नाटा पसरा हुआ हैं, बताते चलें कि चिलकहर ब्लाक के ग्राम पँचायत रघुनाथपुर (भादपा) के पूर्व प्रधान डा० सिहांसन गौतम के एकलौते पुत्र सिद्धार्थ गौतम "गोलू" उम्र लगभग 26 वर्ष बीते गुरुवार की रात एक सडक़ दुर्घटना मे सिद्धार्थ गौतम की दर्दनाक मौत हो गयी, विदित हो कि सिद्धार्थ आठ बहनो में एकलौता भाई था, गुरुवार की रात सिद्धार्थ गौतम चिलकहर किसी काम से गया था वहां से वापस लौटते समय हजौली छोटकी बस्ती के समीप किसी वाहन के चपेट में आ गया जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, साथ ही बाईक पर सवार दो लोग राकेश कुमार पुत्र श्री समीत राम एवं रामबाबू पुत्र राधेश्याम भी गम्भीर रूप से घायल हो गए, दोनों का इलाज सदर अस्पताल बलिया चल रहा है ।
उधर मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार हतप्रभ हो गया, लोगों ने बताया कि इसी परिवार मे आज मृतक के चाचा डा० उमाशंकर गौतम की पुत्री की बारात आनी है, जिसको लेकर पुरा परिवार सकते मे है, सूत्रो के अनुसार कुछ लोग वर पक्ष के यहां इसलिए पहुंचे थे कि परिवार मे इस तरह का हादसा हो गया है, केवल दस लोग पहुंच कर शादी का रस्म पुरा कर ले लेकिन शायद वर पक्ष इसके लिए तैयार नहीं हुआ, वर पक्ष पूरी वारात पर लाने पर अड़ा है । इधर कन्या पक्ष के लोग इस सँकट मे है कि शादी की रस्म पुरी करे या लाश की पोस्टमार्टम करा कर दाह सँस्कार करे।
पता चला है कि आज पोस्टमार्टम को टाल दिया गया है, अब पोस्टमार्टम कल होगा, चूकि सभी रिश्तेदार आ चुके हैं, अब सब रिश्तेदार  मिलकर  दुखी मन से शादी का कोरम पुरा करने मे लग गये है, उधर मृतक गोलू के माता पिता एवं बहनो का रो रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---