बलिया (ब्यूरों) थाना क्षेत्र के रामपुर चीट निवासी जंग बहादुर चौधरी पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ चौधरी के मकान में रविवार एक बजे चोरी कर रहें एक चोर को परिजनों ने पकड़ कर चितबड़ागांव पुलिस के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंग बहादुर चौधरी के घर के लोग खेत में काम के लिए गए हुऐ थे और घर पर केवल औरतें ही थी। धनु पांडेय (45 वर्ष) पुत्र रामेश्वर पांडेय निवासी वार्ड नंबर 11 जवाहर नगर चितबड़ागांव, दोपहर दिन में ही घर में घुसकर 10 हजार रुपये, कुछ गहने और आटा, चावल भी चुरा कर बोरी के साथ भागने की फिराक में था कि घर की एक औरत की नजर पड़ गई उसने धीरे से घर के बाहर आकर परिजनों को फोन से सूचित कर दिया और परिजन एवं पड़ोसियों की मदद से इसको घर के अंदर ही पकड़ लिया गया।परिजनों ने पुलिस को सूचित कर धनु पांडेय को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस धनु पांडेय को लेकर थाने आई एवं संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय