बेल्थरा रोड (बलिया) तहसील क्षेत्र के नगरा थाना क्षेत्र में खालसापुर गांव और भीमपुरा गांव के मध्य शनिवार की शाम पहले से घात लगायें बैठे बाइक सवार तीन बदमाशो ने विशुनपुरा चट्टी पर स्थित अपनी दुकान बन्द कर बाइक से घर वापस आते समय इंदासो निवासी आभूषण व्यवसाई सुरेन्द्र स्वर्णकार को असलहे के बल पर गाड़ी रुकवा बदमाशो ने बाइक की चाभी छिनकर व गाड़ी की डिग्गी खोलकर उसमें रखा दो लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण व नगदी से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए, पीड़ित ने घटना की सूचना तुरंत नगरा पुलिस को दी, सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय एवं सीओ रसड़ा केपी सिंह मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर जांच शुरू कर दिए।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय