मुंबई (ब्यूरो, महाराष्ट्र)। फिल्ममेकर नितेश तिवारी ने अपने सिनेमाई करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ऐसे में अब उनकी अगली फिल्म रामायण को लेकर फैन्स में एक्साइटमेंट है। फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर अभी तक कई अलग-अलग खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसे में अब कंफर्म हो गया है कि यश फिल्म में रावण का किरदार निभाएंगे और उसके लिए बेहद मोटी फीस भी लेंगे। अब खबर है कि इसकी शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली है
यश को मिल रही 150 करोड़ की भारी फीस-
एचटी सिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक रामायण में रावण बनने के लिए यश को करीब 150 करोड़ रुपये फीस मिल रही है। एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया हैं कि फिल्म के लिए यश करीब 100 से 150 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं। फीस इस बात पर भी निर्भर करेगी कि शूट कितने दिन का रहेगा। अभी तक यश के फिल्म में होने पर भी अलग अलग खबरें आ रही थीं, लेकिन इस रिपोर्ट में इस पर भी आखिरी मुहर लग गई है।
लुक्स और फिजीक पर यश से हुई बातचीत-
सूत्र ने कहा कि वो जानते हैं कि उनके पास केजीएफ का तीसरा पार्ट (जिस पर काम शुरू होगा) भी है, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने काम मैनेज करते हुए दोनों इंडस्ट्रीज के वक्त निकालने का तय किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में एक ओर जहां यश, रावण के किरदार में दिखेंगे तो वहीं दूसरी ओर प्रभु राम के रोल में रणबीर कपूर और माता सीता के कैरेक्टर में साई पल्लवी नजर आएंगी। वहीं एक और दूसरे सूत्र ने कहा कि फिल्म के लिए यश का एक दम अलग लुक देखने को मिलेगा, जो केजीएफ से काफी हटकर होगा। यश ने नितेश संग इस बारे में बात करना शुरू कर दी है कि कैसे-क्या लुक होगा, फिजीक होगा आदि।
हनुमान के रोल में दिख सकते हैं सनी देओल-
जानकारी के मुताबिक फिल्म का शूट अगले साल फरवरी से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही यश ने उनकी फिजीक पर भी काम करना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले सुनने को मिल रहा था कि माता सीता के रोल में आलिया भट्ट नजर आएंगी। लेकिन डेट्स इश्यू की वजह से ऐसा हो न पा रहा है, जिसके बाद फिल्म में साई पल्लवी की एंट्री हुई है। वहीं खबरों के मुताबिक सनी देओल फिल्म में हनुमान के रोल में दिख सकते हैं।
रामायण का एक अनूठा संसार रचने की हो रहीं कोशिश-
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ नितेश तिवारी की टीम रामायण का एक अनूठा संसार रचने की कोशिश कर रही है। इसका ब्लूप्रिंट तैयार हो गया है। इसका VFX ऑस्कर विनिंग कम्पनी DNEG तैयार कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि नितेश तिवारी ऐसी दुनिया क्रिएट करने वाले हैं, जो दर्शकों के होश उड़ा देगी। हालांकि पिंकविला के फिल्म से जुड़े एक सोर्स के मुताबिक़ रामायण सिर्फ अपने विजुअल्स पर नहीं खेलेगी। बल्कि इसकी स्टोरी टेलिंग, इमोशंस और कैरेक्टर बिल्डिंग पर बहुत काम किया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का VFX लगभग तैयार हो चुका है। अब इसमें ऐक्टर्स के प्रवेश की बारी है।
रिपोर्ट- मुंबई ब्यूरो डेस्क