बलिया: इस गांव मे हुए जलजमाव से लोगों का जीना हुआ मुहाल, लोगों को सता रहा हैं संक्रमित बीमारियां फैलने का डर
खेजुरी (बलिया) तहसील क्षेत्र सिकन्दरपुर के विकास खंड पंदह अंतर्गत ग्राम पंचायत खेजुरी में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं “स्वच्छ भारत अभियान” यहां पर पूरी तरह कराहती और दम तोड़ती नजर आ रही है, जिसके चलते बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाओं को संक्रमित भरे पानी के बीच से आना जाना पड़ रहा है, वहीं प्रशासनिक अमले और ग्राम प्रधान द्वारा अभी तक इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में प्रशासनिक अमले व ग्राम प्रधान के प्रति बड़े पैमाने पर आक्रोश व्याप्त है, बताते चलें कि हीरा गुप्ता के घर से पूर्व प्रधान बलराम प्रसाद गुप्ता के घर होते हुए हनुमान मंदिर तक अत्यधिक जलजमाव और साफ सफाई के अभाव मे नालिया पूरी तरह से भर गई हैं और इस जलजमाव के बीच नालियां बजबजा रही हैं, ज्ञात हो कि यह एक मुख्य मार्ग है जिस पर काली माता का मंदिर, दुर्गा माता का मंदिर व शंकर भगवान का मंदिर भी स्थित है, रोजाना इन मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भारी संख्या मे भक्तों व श्रद्धालुओं का लगातार आना जाना लगा रहता है पर इस समय यहाँ कि स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि भक्तों और श्रद्धालुओं को भी रोजाना इस गंदे पानी के बीच से चलकर गुजरना पड़ता है, जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों में जलजमाव के पानी से संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा सता रहा है, यहां के ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ केंद्र व प्रदेश की सरकार गांव के समुचित विकास के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है पर जनप्रतिनिधियों की घोर उदासीनता के चलते आज भी गांवों मे जमीनी स्तर पर समस्याएं हुबहू पहले के तरह ही मुंह उठाए खड़ी है, स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने अपने ग्रामप्रधान को भी अवगत कराया था पर वहां से जवाब यह मिला की साफ सफाई कराने का काम गांव वालों का है न कि ग्रामप्रधान का, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासनिक अमले व ग्राम प्रधान के प्रति घोर आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार जब साफ सफाई के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करा रही है, उसके बावजूद भी गांव में साफ सफाई का कार्य बाधित क्यों है, स्थानीय लोगों ने इस संबंध में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस मामले में जांच की मांग और दोषियों को सजा दिलाने की मांग किया हैं, पीड़ित लोगों ने बताया कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखकर समस्याओं के निराकरण हेतु पूरे मामले से अवगत कराएंगे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता