“निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव द्वारा चलाए जा रहे जय विजय अभियान के तहत रविवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा पकड़ी, कामपुर, तराजपाली, मंझरिया व तेनुही गांवों में चलाया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान”
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है। वैसे ही प्रत्याशियों द्वारा चलाया जा रहा जनसंपर्क अभियान भी तेज होता जा रहा है। विधानसभा चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी किसी भी हाल में मतदाताओं को रिझाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। इसी क्रम में रविवार को विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर के निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव द्वारा चलाए जा रहे जय विजय अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा पकड़ी, कामपुर, तराजपाली, मंझरिया व तेनुही गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मोदी व योगी सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों का लेखा-जोखा आम जनता के बीच रखते हुए पुनः प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कमल खिलाने का अपील किया। इस दौरान निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने गांव के वरिष्ठजनों, बुजुर्गों व महिलाओं से मिलकर उनका आशिर्वाद भी प्राप्त किया। उत्साहित ग्रामीणों व महिलाओं ने भी बड़े ही गर्मजोशी के साथ निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव को विजयश्री प्राप्त करने हेतु तिलक लगाकर फूल मालाओं से लाद कर अपना जनसमर्थन व आशिर्वाद दिया।
जनसंपर्क कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जिस तरह का अपार जनसमर्थन पूरे विधानसभा क्षेत्र में मिल रहा है। वह साबित करता है कि आम जनता कट्टा, लट्ठा व सट्टा को संरक्षण देने वाले विरोधियों के मंसूबों को अच्छी तरह भाप गई है। इसलिए विरोधी अपने जनविरोधी मंसूबे में कभी सफल नहीं होंगे। कहां कि मोदी योगी की सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के आखिरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाकर आम जनता की आंखें खोल दी हैं। अब आम जनता किसी विरोधी के लोभ, लालच व लुभावने वादों के चक्कर में नहीं आने वाली है। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी भी हुई जिससे समूचा वातावरण भगवामय हो गया। इस बीच समस्त ग्रामीणों ने भी एक सुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपना जन समर्थन व विश्वास जताते हुए पुनः कमल खिलाने का वादा करते हुए निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव को ढेरों आशीर्वाद दिया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता