Left Post

Type Here to Get Search Results !

Big Breaking: फूलों की नगरी में आखिर कब खुलेगा रेलवे टिकट आरक्षण काउंटर, लंबे समय से उठतीं रहीं हैं मांग, जनप्रतिनिधियों ने साधी चुप्पी

सिकन्दरपुर नगर में रेलवे आरक्षण काउंटर न होना लोगों के लिए बड़ी परेशानी का बना हुआ है सबब, सिकन्दरपुर नगर में लंबे समय से रेलवे आरक्षण काउंटर उठतीं रहीं हैं मांग

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

रेलवे काउंटर की सुविधा से वंचित सिकन्दरपुर 

सिकन्दपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। फूलों की नगरी कहें जानें वाले नगर सिकन्दरपुर में रेलवे आरक्षण काउंटर न होना लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है। सिकन्दरपुर नगर में लंबे समय से रेलवे आरक्षण काउंटर की मांग होती चली जा रही हैं। लेकिन इस विषय पर जनप्रतिनिधियों व संबंधित विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही व चुप्पी के चलते आज तक सिकन्दरपुर नगर रेलवे आरक्षण काउंटर की सुविधा से वंचित हैं। 

टिकट के लिए लोग जातें हैं बलिया व बेल्थरा रोड

विदित हो कि यहां के लोगों को रेलवे टिकट बुक करने के लिए बलिया या बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है। वहां जाने के बाद भी लोगों को लंबी लाइनों में लगने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता वहीं लोगों के समय की भी बर्बादी होती हैं। साथ ही बलिया व बेल्थरा रोड स्टेशन पर टिकट दलाल भी टिकट निकलवाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ले लेते हैं। समय बचाने के चक्कर में आम लोगों को भी मजबूर होकर रेलवे के टिकट दलालों का सहारा लेना पड़ता हैं। 

मांग के प्रति जन प्रतिनिधियों का रवैया उदासीन

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई वर्षों से लगातार फूलों की नगरी कहे जाने वाले नगर सिकन्दरपुर में रेलवे आरक्षण टिकट काउंटर की मांग होती चली आ रही है, लेकिन जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैए के चलते आज तक सिकन्दरपुर नगर रेलवे टिकट आरक्षण काउंटर से मरहूम है।

स्थानीय लोगों ने की रेलवे काउंटर खोलने की मांग

सिकन्दरपुर नगर में रेलवे टिकट आरक्षण काउंटर खोलने का मुद्दा एक बार फिर गरम होता हुआ नजर आ रहा हैं। नगर व क्षेत्र के लोगों ने फिर एक बार रेलवे विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सिकन्दरपुर नगर में रेलवे आरक्षण टिकट काउंटर खुलवाने की मांग की है।

फाउंडेशन ने भी लिखा है रेल मंत्री को मांग पत्र

सिकन्दरपुर नगर में रेलवे टिकट आरक्षण काउंटर की मांग को देखते हुए "खबरें आजतक Live फाउंडेशन" ने भी रेल मंत्री पीयूष गोयल को मांग पत्र लिखकर सिकन्दरपुर नगर में जल्द से जल्द रेलवे टिकट आरक्षण काउंटर स्थापित करने की मांग की हैं।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6