Left Post

Type Here to Get Search Results !

Big Breaking: हीरो नंबर वन Govinda की लाइसेंसी रिवॉल्वर हुई सीज, गोलीकांड मामले में मुंबई पुलिस ने लिया यें बड़ा एक्शन

मंगलवार सुबह गोविंदा के गलती से पैर में गोली लगनी की खबर ने फैला दी सनसनी, आनन-फानन में घायल गोविंदा को ले जाया गया हॉस्पिटल, जहां उनकी हालत फिलहाल हैं खतरे से बाहर, मुंबई पुलिस ने इस मामले का संझान लेते हुए अभिनेता की लाइसेंसी रिवॉल्वर को किया सीज

खबरें आजतक Live 

मुख्य अंश (toc)

कॉमेडी किंग गोविंदा फिलहाल खतरें से बाहर

नई दिल्ली (ब्यूरो डेस्क)। नोरंजन जगत के लिए आज दिन भर गोविंदा का नाम चर्चा का विषय बना रहा, जिसकी वजह उनके पैर में रिवॉल्वर की गोली लगना रही। घर में मौजूद तड़के सुबह एक्टर गोविंदा के साथ बड़ा हादसा हुआ और उनके पैर में गोली लग गई। जिसकी वजह से अभिनेता घायल हो गए। उन्हें फौरन मुंबई के जूहु स्थित किर्टिकेयर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। जहां डॉक्टर्स के उपचार के बाद गोली को निकाल लिया गया और गोविंदा फिलहाल खतरें से बाहर हैं। दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है और उसके आधार पर एक्टर की लाइसेंसी रिवॉल्वर को सीज कर दिया गया है। 

कॉमेडी किंग गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर सीज 

मंगलवार को गोविंदा के पैर में गोली लगने की घटना ने सबको हिला के रख दिया। उनके परिवार के सदस्य और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कई फिल्मी सितारे भी गोविंदा का हाल-चाल पूछने अस्पताल पहुंचे हैं। एनडीटीवी की खबर के अनुसार मुंबई पुलिस ने इस गोलीकांड पर संज्ञान लेते हुए एक्टर की लाइसेंसी रिवॉल्वर को सीज कर दिया है और उसे जांच के लिए आगे भेज दिया है। ताकि ये पता किया जाए जो 9mm की गोली गोविंदा को लगी है, वो उसी रिवॉल्वर से चली है या नहीं।

गोविंदा ने दुआओं के लिए फैंस को कहा धन्यवाद

इसके अलावा सर्जरी के बाद गोविंदा की हालत फिलहाल ठीक है, लेकिन वह 3-4 दिन तक हॉस्पिटल में एडमिट रहेंगे। डॉक्टर्स के अनुसार उन्हें कम से कम एक महीने तक आराम करने की सलाह दी गई है। इस घटना के बाद गोविंदा का बयान भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने अपने फैंस की दुआओं और ईश्वर को धन्यवाद कहा है। 

मामूली सी चूक से हुई यें घटना

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने इस घटना के बाद जारी बयान में बताया है- मंगलवार सुबह गोविंदा को कोलकाता में एक इवेंट में शामिल होने के लिए जाना था। वह अपनी अलमारी में से कुछ कपड़े निकाल रहे थे कि तभी उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर नीचे गिर गई और लोड होने के कारण उससे फायर हो गया, जिसके चलते मामूली सी चूक से गोली एक्टर के पैर में जा लगी।

रिपोर्ट- मुंबई ब्यूरो डेस्क 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6