Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: बलिया जिले में चल रहा माफियाओं का राज, इन खनन माफियाओं के आगें नतमस्तक हैं बलिया के अधिकारी, जोरों पर चल रहा है यें अवैध धंधा

"पुलिस-प्रशासन और खनन विभाग की सरपरस्ती में मौरंग का बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध धंधा, विभाग की सरपरस्ती में हो रहा है अवैध काम दिन रात, पुलिस, प्रशासन व खनन विभाग के जिम्मेदार बंद किए हुए हैं आंखें, खबरें आजतक Live ने पड़ताल की तो पूरे खेल का हुआ पर्दाफाश"

खबरें आजतक Live

बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। जनपद में खनन माफियाओं का राज है। मिट्टी व रेत के अवैध खनन के अलावा लाल बालू (मौरंग) का बहुत बड़े पैमाने पर अवैध धंधा चल रहा है। बिहार से गंगा के रास्ते नाव से लाल बालू बलिया में गंगा के घाटों तक पहुंचती है। यहां से यूपी के कई जिलों में आपूर्ति की जाती है। यह पूरा अवैध काम दिन-रात पुलिस, प्रशासन व खनन विभाग की सरपरस्ती में हो रहा है। वहीं इस मामले में जिम्मेदार आंखें बंद किए हुए हैं। यहां तक कि इस संबंध में कोई भी अधिकारी खुलकर बात करने को भी तैयार नहीं है, जब "खबरें आजतक Live" ने विस्तृत पड़ताल की तो पूरे खेल का पर्दाफाश हो गया। बताते चलें कि बलिया जिले के दोकटी व बैरिया थाना क्षेत्रों के कई घाटों पर लाल बालू का अवैध बाजार लगता है। पड़ताल के दौरान "खबरें आजतक Live" की टीम दोकटी इलाके के शिवपुर घाट पर पहुंची। यहां पर पांच-छह बड़ी नावें खड़ी मिलीं। इन पर लदी मौरंग को मजदूर ट्राॅलियों में लाद रहे थे। पूरे घाट पर कई टन लाल बालू के दर्जनों ढेर लगे मिले। यही हाल सतीघाट, दोकटी दियारा घाट, चांददियर इलाका, भवनटोला घाट व अठगांवा में है।

"खबरें आजतक Live" की टीम अब जल्द ही जनपद में रेत और मिट्टी खनन के अवैध कारोबार का भी बड़ें पैमाने पर पर्दाफाश करेगी। पूरे मामले में बलिया डीएम इंद्र विक्रम सिंह व बलिया एसपी राज करन नय्यर से संपर्क करने का भी प्रयास किया गया। एक-दो बार उनके पीआरओ ने सीयूजी नंबर की कॉल रिसीव की। इसके बावजूद भी अफसरों ने अपना पक्ष नहीं दिया। तमाम कॉल का कोई जवाब नहीं दिया। खनन माफियाओं के तमाम गुर्गे इन जगहों पर मौजूद रहते हैं। "खबरें आजतक Live" की टीम पहुंची, तो ये सतर्क हो गए। फोटो व वीडियो बनाते वक्त एक ने आपत्ति जताई। कुछ देर काम रुका, फिर दोबारा शुरू हो गया। इस बीच, गुप्त कैमरे से अवैध कारोबार की एक-एक तस्वीर कैद की गई। वहीं खनन अधिकारी जितेंद्र यादव से जब इस बारे में सवाल पूछा गया, तो जवाब मिला कि कहीं भी अवैध खनन या लाल बालू का अवैध कारोबार नहीं चल रहा है। उनसे साक्ष्यों की बात कही गई, तो किसी अधिकारी के फोन आने की बात कहकर कॉल काट दी। उसके बाद उन्होंने कॉल ही रिसीव नहीं की।

रिपोर्ट- बलिया डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

image image image image image image image

Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6